हरिद्वार/ एडमिन
समाज कल्याण के लिए निरंतर कार्य करने वाली किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और ज्वालापुर के किन्नर समाज की प्रमुख रीना गुजरी ने गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरण का कार्य किया ।इस दौरान हरिद्वार शहर के प्रमुख स्थानों पर 300 से अधिक कंबल बांटे गए। किन्नर समाज लगातार समाज कल्याण के लिए और असहाय लोगों के लिए निरंतर कार्य कर रहा है जिससे समाज में एक मिसाल के रूप देखा जा रहा है । ज्वालापुर किन्नर समाज की प्रमुख रीना गुजरी ने बताया की हाड़ कपा देने वाली इस ठंड में घरों के अंदर भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है ऐसे में फुटपाथ पर खुले आसमान के नीचे रहने वाले निर्धन लोगों के सामने कई दिक्कतें आ रही है । उन्होंने कहा मानवता को लेकर हमारे द्वारा लगातार असहाय और निर्धन लोगों के लिए निरंतर कार्य किए जाते हैं। इस दौरान लवली, पायल, सिमरन ,कजरी ,सीमा, ज्योति, बबली आदि शामिल रहे