
हरिद्वार। जिसका कोई नही होता उसके लिए परमात्मा किसी ना किसी को भगवान बनाकर भेज ही देते हैँ। ऐसे ही एक महिला की सेवा के लिए भगवान ने दो बहनो को भेज ही दिया । जिनके नाम है संगीता प्रजापति एवं प्रजापति मंजू बालियान।जिनके सार्थक एवं निस्वार्थ भाव की सेवा ने एक हरियाणा निवासी पूजा नाम की महिला एवं उसके २ वर्ष के बच्चे को पूजा के पिता को सकुशल सुपुर्द किया । भिवानी जिले की महिला पूजा निवासी नीमड़ी थाना बोंडकला जिला भिवानी पति सुनील् व अपने 2 साल के बच्चे के साथ हरिद्वार घूमने आयी थी जो रोड धर्मशाला हरिद्वार में रुके थे , जहा पति पत्नी के बीच उनकी प्रेमिका रीतु को लेकर जमकर विवाद हुया। पति अपने बच्चे ओर प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। उनके फोन भी स्विच ऑफ थे। पत्नी पूजा ने बहुत इंतज़ार करने के बाद आत्महत्या करने की सोची और सोचा मेरा बच्चा भी पता नही कहा होगा। ओर कमरा नंबर 10 में जोर जोर से रोने लगी , आवाज सुनकर manazar ने सूचना *प्रजापति संगीता व *प्रजापति पुलिस कर्मी मंजू बालियान* को बताया।
सूचना पर दोनो महिला समाजसेवी तत्काल रोड धर्मशाला पहुंचे जहा महिला पूजा अकेली जोर जोर से रो रही थी। मंजू और संगीता ने महिला को पानी पिलाया ओर खाना खिलाने के बाद सारी बात पूछी। पीड़ित महिला अपने पिता के पास हरियाणा जाने की जिद करने लगी। दोनो समाज सेवी महिलाये उसके पिता की नंबर पर सम्पर्क किया ओर उनको हरिद्वार बुलाया। की आपकी बेटी बहुत परेशान है। पिता ने मंजू ओर संगीता से अनुरोध किया कृपया मेरी बेटी को आप अपने पास ही रखना मै हरियाणा से अपने भाई के साथ अपनी बेटी को लेने आ रहा हु। मेरी बेटी उसके पति के हवाले मत करना वो उसको मार देगा ।यह सुनकर संगीता प्रजापति एवं मंजू प्रजापति ने पूजा के लिए सुरक्षित स्थान ढूंढ़ने का प्रयास किया , बहुत अधिक प्रयास के बाद हरिद्वार आश्रम।की सनचालिका सरोज् जी से बात की। सरोज् जी धर्मिक् प्र्वर्ति की महिला है उन्होंने महिला के पिता के आने तक महिला को पूरी सुरक्षा प्रदान की ।पति के आने के बाद उसको भी बहुत समझाया बुझाया किन्तु मामला शांत ना होता देख सूचना आला अफसरों को इसकी सूचना दी।
कई घंटो पश्चात पूजा के पिता हरिद्वार पहुंचे ओर अपनी बेटी को सकुशल पाकर बहुत खुश हुए। अग्रिम कार्यवाही उन्होंने हरियाणा से करने की बात कही की मै अपनी ओर अपनी बेटी की अग्रिम कार्यवाही हरियाणा से ही करूंगा। क्यूंकि मुझे अपनी बेटी सकुशल मिल गयी है। मंजू ओर संगीता का धन्यवाद करते नही थके ओर कहा समाज मै ऐसी बेटियों की आवश्यकता है जो किसी अन्य की बेटी को सुरक्षित उनके पिता के पास पहुंचा रही है। । संगीता प्रजापति और मंजू प्रजापति अपने उच्च स्तर पर कार्यों को लेकर आये दिन चर्चा मै रहती हैँ और
सेवा परमो धर्म को बखूबी निभाती हैँ
ओर निस्वार्थ भाव से अपने कार्यों को अंजाम देते हैँ।