लोकेशन – थाना पथरी इब्राहिमपुर हरिद्वार ।
बहादराबाद थाना पथरी क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा फैक्ट्री में घुसकर फैक्ट्री के 6 कर्मचारियों के साथ मारपीट कर हुए फरार, पूरी घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद,
मिली जानकारी के अनुसार 8 मार्च होली के त्यौहार का फायदा उठाकर शाम 7:00 बजे का मामला बताया जा रहा है थाना पथरी क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर में सिग्नेचर एंटरप्राइज फैक्ट्री में लगभग 7 से 8 अज्ञात बदमाशों ने घुसकर 6 कर्मचारियों को किया घायल लेकिन अज्ञात बदमाशों को यह नहीं पता था कि उनकी सारी करतूत फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगी| घायल कर्मचारियों ने तत्काल अपने सुपरवाइजर सुशील कुमार को सूचना दी कि हमारे साथ अज्ञात बदमाशों ने फैक्ट्री में घुसकर मारपीट की और हमें जान से मारने का प्रयास किया अज्ञात बदमाशों का फैक्ट्री में घुसने का इरादा क्या था यह तो जांच का विषय है,फैक्ट्री के सुपरवाइजर सुशील कुमार ने फैक्ट्री में पहुंचकर डायल 112 पर चार बार सूचना दी लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिल सका फिर सुशील कुमार ने घायल कर्मचारियों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाकर उनका इलाज शुरू कराया,

सुशील कुमार ने अपने कर्मचारियों का मेडिकल करा कर पुलिस में शिकायत देने की बात कही इन घायल कर्मचारियों में अनवर,धर्म सिंह, तसव्वर अली, इस्तियाक, निहार अली, मुनव्वर अली, को चोटें आई हैं जिन का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *