
जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित छठी जिला सीनियर क्रिकेट लीग का फाइनल किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी कनखल व हरिद्वार क्रिकेट क्लब जमालपुर के मध्य प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी के ग्राउंड पर खेला गया जिसमें किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी ने 142 रन से जीत हासिल की पहले बल्लेबाजी करते हुए किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी ने 50-50 औवरों के फाइनल मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 343 रन बनाए टीम की तरफ से लवलीत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 135 रन व राजेश ने भी उत्कृष्ट बल्लेबाजी करते हुए 107 नाबाद रन व शहंशाह आलम ने 34 रनों का योगदान दिया हरिद्वार क्रिकेट क्लब की तरफ से विशाल सैनी ने दो व नवीन सिंह ने एक विकेट लिया निर्धारित 50 ओवरों में जीत के लिए 344 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिद्वार क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 38.1 ओवरों में 201 रन पर आउट होकर कर 142 रन से फाइनल मैच हार गई टीम की तरफ से अभिषेक नेगी 55 रन अभिषेक ठाकुर 42 रन व मोक्ष ने 23 रनों का योगदान दीया किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से शहंशाह आलम लवलीत ने क्रमशः 3-3 व आयुष ने 2 विकेट लिए
फाइनल मैच के अंपायर राहुल गुप्ता व योगेश द्वारा की गई स्कोरिंग की भूमिका स्वतंत्र कुमार ने निभाई देवेंद्र ब्रह्म व कुलदीप सिंह असवाल ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई
सर्वप्रथम जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार ने मुख्य अतिथि सी ए यू के अध्यक्ष श्री जोत सिंह गुनसोला व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल द्वारा श्री पी सी वर्मा संरक्षक सी ए यू व सभी गेस्ट ऑफ ऑनर अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया
मुख्य अतिथि श्री जोत सिंह गुनसोला अध्यक्ष क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड व श्री पी सी वर्मा संरक्षक(सी ए यू) द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार लवलीत को तथा बेस्ट बॉलर का पुरस्कार नवीन कुमार को प्रदान धान किया गया गेस्ट ऑफ ऑनर संतोष कुमार गैरोला काउंसलर (सी ए यू) फाउंडर मेंबर पीसी कोठारी, राजीव दत्ता, अजय पांडे, डॉ डीसीए देहरादून सचिव विजय प्रताप मल्लाह, डॉक्टर जितेंद्र सचान, डीसीए पौड़ी सचिव मनोज नौटियाल ने भी खिलाड़ियों को खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया इस अवसर पर विकास गोयल, ललित सचदेवा, रचित कुमार, अनिल खुराना, ऑब्जर्वर (चंद्र मोहन बड़थ्वाल, अंकित भाटी धनपाल खारोला) धर्मवीर सिंह संजीव चौधरी, अनूप सिंह, तरित श्री कुंज, फैजल रिजवी, पंकज शर्मा, रोशन कुमार, कुलदीप सिंह अस्वाल देवेंद्र ब्रह्म, गुलाब सिंह, मयंक धनाई, जावेद नदीम आदि उपस्थित रहे