हरिद्वार तहसील ने राजस्व वसूली का नया रिकॉर्ड बनाया है। वित्तीय वर्ष 2022_23 में हरिद्वार तहसील द्वारा 40 करोड़ 32 लाख रुपए की वसूली की गई है। एसडीएम पूरन सिंह राणा ने मार्च के शेष दिनों में अमीनो की बैठक कर 1करोड़ वसूली का और लक्ष्य दिया है।
एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के सख्त निर्देशों के चलते इस बार हरिद्वार तहसील प्रशासन ने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 40 करोड़ 3200000 रुपए राजस्व वसूली की है उन्होंने बताया कि अब तक राजनीतिक दबाव के चलते बड़े बकायदार या तो छोड़ दिए जाते थे या उन्हें समय दे दिया जाता था लेकिन इस बार किसी को भी ना तो छोड़ा गया है और ना ही समय दिया गया है जिसके परिणाम स्वरूप 35 साल का रिकॉर्ड टूटा है उन्होंने बताया कि अभी मार्च के कुछ दिन शेष हैं सभी अधिकारियों को बैठक करके एक करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य और दिया गया है।