
हरीद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में पहुंच रहे कावड़ियों का स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री धामी बुधवार को सुबह 10:00 बजे हरिद्वार के राज्य अतिथि गृह डाम कोठी पहुंचेंगे। इसके बाद वे शंकराचार्य चौक के समीप गंगा घाट पर पहुंचकर यहां आने वाले कावड़ियों का भव्य स्वागत करेंगे और उनसे कांवड़ मेले की व्यवस्था का फीडबैक भी लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे।