
!! गणेशाय नमः ! जय भगवान परशुराम ! हर हर गंगे !!
…… सस्नेह आमंत्रण…..
मान्यवर….
बताते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है भगवान परशुराम जी की असीम अनुकंपा से श्री अखंड परशुराम अखाड़ा द्वारा ग्राम–कुआं खेड़ा लक्सर हरिद्वार (उत्तराखंड) में शारदीय नवरात्रि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 15 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10:00 श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ा गुरुकुल भूमि पूजन करना सुनिश्चित किया गया है।
जिसका श्री गणेश करते हुए सर्वप्रथम आज दिनांक 27 जुलाई 2023 को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी जी से शिष्टाचार भेट करते हुए पंडित अधीर कौशिक जी (अध्यक्ष–श्री अखंड परशुराम अखाड़ा), पंडित गिरीश मिश्रा जी,पवन कुमार भारती जी,कुलदीप शर्मा जी, रीना शर्मा,पंडित पवन कृष्ण शास्त्री(प्रवक्ता–श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ा)एवं अखाड़े के अन्य पदाधिकारियों द्वारा आमंत्रित किया गया…
अतः आप सभी से निवेदन है आप इस पावन कार्य में अभी से ही तन मन धन से अपना अपना पावन सहयोग प्रदान करें
धन्यवाद…..
