रानीखेत (सतीश जोशी):
चौबटिया नागपानी देहोली मोटर मार्ग पर कुछ दिन आवाज आई सामान्य रहने के बाद सेना ने एक बार फिर से ग्रामीणों के लिए बंद कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दिन रत के बाद सेना ने दोबारा शक्ति शुरू कर दी है। नाराज लोगों की शिकायत पर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने चेक पोस्ट पर तैनात सेवा की जवानों से वार्ता के लिए प्रभारी तहसीलदार को मौके पर भेजा। लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकल सका। जिस पर ग्रामीणों ने 11 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दे डाली।
चौबटिया नागपानी देहोली मोटर मार्ग सेना द्वारा फिर से बंद किए जाने को लेकर मामला गरमा गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन के निर्देश पर प्रभारी तहसीलदार हेमंत मेहरा चेक पोस्ट पर तैनात जवानों व ग्रामीणों से वार्ता को पहुंचे। ग्रामीणों को कहना था कि मुख्य बाजार, डाकघर, बैंक संबंधी कार्यों के लिए आवाजाही करनी पड़ती है। गांव के बच्चे चौबटिया व रानीखेत विद्यालय में पढ़ते हैं। आवाजाही रोकने से सभी की फजीहत हो रही है। वार्ता के दौरान स्थाई हल न निकलने पर ग्रामीणों ने 11 सितंबर से तहसील परिषद में आंदोलन प्रारंभ करने की चेतावनी दी है। इस दौरान ग्राम प्रधान देहोली गंगा देवी, बीडीसी कलावती फर्त्याल, कुंदन सिंह, मोहन सिंह, महेश चंद्र सती, जीवन सिंह, हरीश सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *