दिल्ली निवासी युवक की तारणहार बनी जल पुलिस हरिद्वार
जल पुलिस हरिद्वार
आज दिनांक 21.05.2023 को कांगड़ा पुल के पास विजय कुमार पुत्र कुन्न सोनू उम्र 27 साल निवासी पुराना जंगपुरा जल विहार नई दिल्ली रावतपुरा आश्रम के सामने गंगा जी को पार करने के प्रयास में डूबने लगा। मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवान गोताखोर सनी कुमार ने तत्काल डुबकी लगाकर युवक को सकुशल बचाया।
घटनाक्रम के गवाह बने तीर्थ यात्रियों ने त्वरित कार्यवाही एवं युवक को सकुशल बचाने पर हरिद्वार पुलिस की तालियां बजाकर प्रशंसा की।