
सरकार से की सख़्त कार्यवाही की अपील।
रानीखेत (सतीश जोशी): उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक करन माहरा ने शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन द्वारा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तस्करी में पकड़े गए रानीखेत विधायक के छोटे भाई सतीश नैनवाल पर भाई को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि विधायक के दबाव में स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन पर भी दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा शुक्रवार को इंडो -नेपाल बार्डर पर अवैध रूप से संदिग्ध सामान सहित 7.65 एमएम के 40 कारतूसों की तस्करी में पकड़े गए रानीखेत विधायक के छोटे भाई सतीश नैनवाल को पुलिस व प्रशासन बचाने का प्रयास कर रहा है। पूर्व मैं भी विधायक के भाई पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। हर बार विधायक अपने प्रभाव की धमक के दम पर अपने भाई के ग़लत कार्यों को हमेशा बढ़ावा देते रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष का कहना था कि विधायक के दबाव में आकर सतीश नैनवाल पर सख़्त कार्रवाई करने के बजाए पुलिस प्रशासन द्वारा उनको 40 कारतूसों को रखने हेतु लाइसैंस दिखाने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की है के ऐसे आरोपी पर तत्काल कार्यवाही कर प्रशासन को सख़्त कदम उठाना चाहिए नाकि दबाव में आकर मामले की लिपपोती करने का प्रयास का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार पर अपराधियों एवं माफ़ियाओं को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया।