
पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार के पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का हरिद्वार पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। रमेश पोखरियाल निशंक भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में शामिल होने के लिए हरिद्वार पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव के फैसले को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलना सराहनीय है। इसका पूरे देश की जनता स्वागत कर रही है। कुछ लोग सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं ऐसे लोगों का ना कोई विजन है ना कोई मिशन।