
रानीखेत (सतीश जोशी) पर्यटक नगरी रानीखेत पर पिछले कई महीनों से आवारा मवेशियों ने कब्जा जमा रखा था। झुंड बनाकर बेख़ौफ़ घूम रहे इन आवारा मवेशियों के आम लोगों पर लगातार आक्रमण से भय का माहौल
बना हुआ था। विगत दीनों इंडिया न्यूज़ पोर्टल ने लोगों की इस विकट समस्या को “ पर्यटक नगरी पर आवारा मवेशियों का कब्जा” एवं “घंटी वाली काली गाय के आतंक से लोग परेशान” ख़बर प्रकाशित की। जिसका संज्ञान लेकर आज मंगलवार को सुबह से ही छावनी परिषद रानीखेत प्रशाशन हरकत में आया और उन्होंने मय टीम के इन सभी आक्रामक आवारा मवेशियों को एक एक कर पकड़ने का अभियान प्रारंभ कर दिया है। छावनी परिषद की इस सक्रियता से लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से वह इन आक्रामक मवेशियों के आतंक से दुखी थे। परेशान होकर लोगों ने अब आंदोलन का मन बना ही लिया था कि इंडिया न्यूज़ पोर्टल पर लगातार ख़बरों के चलने से अन्य अखबारों में भी इस समस्या से संबंधित ख़बरों के प्रकाशन से छावनी परिषद प्रशासन हरकत में आया और इन आवारा मवेशियों के ख़िलाफ़ धरपकड़ अभियान प्रारंभ कर दिया। लोगों ने इंडिया न्यूज़ पोर्टल का आभार व्यक्त किया है। उम्मीद है की छावनी परिषद की इस सक्रियता से जल्द ही लोगों को इस परेशानी से निदान मिल जाएगा।