हरिद्वार । देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, हरिद्वार में भी आयुष विभाग और जिला प्रशासन ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया, हर की पैड़ी के मालवीय दीप पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने सम्मिलित होकर योग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आशीष भैय्या, विधायक मदन कौशिक जिला अधिकारी धीराज सिंह गबर्याल ने दीप प्रज्वलित कर किया, इस मौके पर जिला आयुष और यूनानी अधिकारी डॉक्टर स्वास्तिक द्वारा सभी अतिथियों को पटका और रुद्राक्ष की माला पहनकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर शहर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के मौके पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, आज के दिन जब दुनिया के लोग अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में सम्मिलित होते हैं तो भारत का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ता है

इस मौके पर हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम हरिद्वार में बड़ी धूमधाम के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव मना रहे हैं, हर की पैड़ी के मालवीय दीप पर आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव कार्यक्रम में देशभर से आए श्रद्धालु भी सम्मिलित हो रहे हैं ,स्वयं और समाज के लिए योग करें, इस थीम पर आज योग महोत्सव का आयोजन किया जा गया है, हरिद्वार आस्था का केंद्र है अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के मौके पर उन्होंने सभी को बधाई शुभकामनाएं दी हैं।

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी प्रतीक जैन, एसडीएम मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, योगी रजनीश, विभाष मिश्रा, संदीप कुमार, अजीत सिंह, सुदेश सैनी, आयुष विभाग के डॉक्टर और कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *