
हरिद्वार। शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर प्रारम्भ हुए बालकों की फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाईनल एवं फ़ाइनल मुकाबले खेले गये। प्रथम सेमीफाईनल में रोशनाबाद स्टेडियम ने वात्सल्य वाटिका को 3-1 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाईनल में बीएफएफसी ने आक्सफोर्ड एकेडमी को 1-0 से पराजित किया। प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला रोशनाबाद स्टेडियम एवं बीएफएफसी के मध्य खेला गया जिसमें बीएफएफसी ने रोशनाबाद स्टेडियम को 5-0 से पराजित किया। प्रतियोगिता में प्रसून दास, नदीम अली, तन्मय, अनमोल निर्णायक की भूमिका में रहे।प्रतियोगिता का समापन तथा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरण हेमराज सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष खेल एवं युवा कल्याण परिषद उत्तराखण्ड सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशाल गर्ग, अध्यक्ष जिला बाक्सिंग संघ एवं समाजसेवी, बिंदर पाल, मण्डल अध्यक्ष भाजपा, शबाली गुरूंग जिला क्रीड़ा अधिकारी, प्रदीप कुमार, शुभम बोहरा, दीपक जोशी, शिखा बिष्ट एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।