उत्तराखण्ड / रानीखेत। पर्यटक नगरी के पुरानी आबकारी में एसएसबी के पूर्व इंस्पेक्टर स्व. दीप चंद्र जोशी की स्मृति में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ बुधवार को हो गया। कथा के शुभारंभ अवसर पर सैकड़ों महिलाओं सहित स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर भगाया कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा आबकारी स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर से होती हुई शिव मंदिर पहुंची। जहाँ पूजन के बाद आनंद विहार पुरानी आबकारी में लगे विशाल पंडाल पर प्रकांड विद्वान कथावाचक व्यास नमन कृष्ण किंकर महाराज के सानिध्य में 07 दिवसीय भागवत कथा का विधि बिधान से शुभारंभ हो गया। कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य अर्जित किया। उक्त कथा की आयोजक यजमान कुसुम लता जोशी ने बताया कि सात दिवसीय इस कथा में प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा का वाचन सहित भोग एवं आरती का नियमित कार्यक्रम होगा। चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन को भव्य रूप से मनाया जाएगा। भागवत कथा के समापन पर 30 जुलाई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर कथा वाचक व्यास नमन कृष्ण महाराज सहित दीपक नौटियाल, दर्शन चंद्र जोशी, सौरभ वर्मा, शोभा पंत, सतीश जोशी, मीनल जोशी, किरन जोशी, नीलेश जोशी, सुषमा नौटियाल, सुनील चंद्र जोशी, कंचन जोशी, बृजेश जोशी, पंडित रवि शंकर शास्त्री, विवेक आचार्य, नारायण शरण, श्याम शरण, राजकुमार वर्मा सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *