हरिद्वार/ एडमिन

हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार द्वारा श्री महाराज अग्रसेन वार्षिकोत्व व पारिवारिक मिलन समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ गीत गोविंद बेंकट हाॅल में मनाया गया। दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथीयों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयी। कार्यक्रम में हास्य कवि दीपक गुप्ता ने हास्य कविताएं प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को खूब गुदगुदाया। पूर्व विधायक संजय गुप्ता को वैश्य रत्न से सम्मानित किया गया।
वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने वार्षिकोत्सव पारिवारिक मिलन समारोह में वैश्य समाज के अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नि:स्वार्थ सेवाभाव से ही वैश्य बंधु समाज अपनी पहचान बनाए हुए है। महाराज अग्रसेन के जीवन दर्शन से सभी को सीख मिलती है। उनका जीवन आज भी प्रासंगिक है। डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि मनुष्य उत्थान में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। वैश्य समाज राजनैतिक, सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। राष्ट्र निर्माण में सभी को अपने प्रयास करने होंगे।