हरिद्वार/ एडमिन
हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान के विरोध का मामला मुख्यमंत्री तक भी पहुंच गया है। पिछले कई दिन से राजा गार्डन में रहने वाले लोग सड़क, बिजली-पानी, नाली, सीवर जैसी सुविधाओं को लेकर स्थानीय विधायक आदेश चौहान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। आज बड़ी संख्या में लोगों ने आयुष संवाद कार्यक्रम में पहुंचकर विधायक के खिलाफ मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने वाले लोगों का कहना है कि विधायक आदेश चौहान के कार्यकाल के 10 वर्ष हो गए हैं लेकिन उनके क्षेत्र में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उनके क्षेत्र में नाली, सड़क, सीवर, पानी आदि की आज तक व्यवस्था नहीं हो पाई है। आदेश चौहान लोगों को आश्वासन तो देते हैं लेकिन क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करते हैं। जिसका उनके द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर इस बार उनके क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में आदेश चौहान को बदलकर किसी अन्य को टिकट दिए जाने की मांग भी की है साथ ही लोगों का कहना है कि अगर आदेश चौहान को पार्टी इस बार भी टिकट देगी तो उनका खुलकर विरोध किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में मंजू सचदेवा, प्रमिला पाल, गायत्री रूपा, विमला मोगा, शशि, गायत्री चौधरी, दीपा चौधरी प्रीति, पूजा, मनीषा, दिव्या सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।