हरिद्वार/ एडमिन

हरिद्वार के वेद निकेतन में पिछले दिनों हुई तीन दिवसीय धर्म संसद में भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने ज्वालापुर निवासी गुलबहार खान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वसीम रिजवी सहित कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि ज्वालापुर निवासी गुलबहार खान ने तहरीर देकर बताया है कि हरिद्वार में हुई धर्म संसद में उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी वर्तमान नाम जितेंद्र सिंह त्यागी के साथ अन्य लोगों ने भड़काऊ भाषण देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई थी। तहरीर पर पुलिस ने वसीम रिजवी सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।धर्म संसद में धर्म विशेष को लेकर दिए गए वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है और मुकदमा दर्ज किया है।