हरिद्वार। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पूरे देश में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसके परिपेक्ष में उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा प्रथम चरण में जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, अब दूसरे चरण में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष व मण्डलम अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज हरिद्वार व रूड़की कांग्रेस का संयुक्त रूप से दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर भूपतवाला स्थित गंगा स्वरूप आश्रम में आल इंडिया कांग्रेस के ट्रेनर मृणाल पंत द्वारा दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण शिविर में बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 2027 में आप कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही विधानसभा चुनाव जीतेंगे। इसके लिए सभी कार्यकर्ता अभी से सभी वर्गों के सुख-दु:ख में जाना पड़ेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि आप प्रशिक्षित कार्यकर्ता पार्टी का भविष्य हैं और आप के प्रशिक्षण से ही 2027 में कांग्रेस एक नेतृत्व में उत्तराखंड में सरकार बनेगी।
पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा कर रही है और कांग्रेस विचारधारा के मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर कर रही है जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को सजग रहना पड़ेगा।
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और आज भी कांग्रेस देश को बचाने की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।
प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष हेमा पुरोहित प्रेम बहुखंडी हरिद्वार महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, रुड़की जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, रूड़की ग्रामीण अध्यक्ष वीरेंद्र जाती, विधायक रवि बहादुर, ममता राकेश, वरूण बालियान, राजबीर सिंह, महेश प्रताप राणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी, पूर्व दर्जधारी अरविंद शर्मा, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष फुरकान अली, एनएसयूआई अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू, विकास चंद्रा, जतिन हाण्डा, नितिन यादव, दिनेश वालिया, अमित नौटियाल, रिजवान अहमद ब्लॉक अध्यक्ष, मदन पाल भड़ाना, संजय गुड्डू पूर्व पार्षद, डॉ. सुरेन्द्र मनीनवाल, अभय सिंह सैनी, आशीष चौधरी जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, मिंटू जायसवाल, नसीम अहमद, हिमांशु चौधरी, आशीष सिंह, रोहित डबराल, मण्डलम अध्यक्ष शिवम् नैथानी, पार्षद सोहित सेठी, हिमांशु राजपूत, आशू श्रीवास्तव, लव चौहान, विशाल प्रधान, सोनू शर्मा, प्रवीण सैनी, लता जोशी, पूनम भगत, इदरीस, निखिल सौदाई, वीरेंद्र भारद्वाज, भरत कुमार, महानगर सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *