
उत्तराखण्ड / चंपावत। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद चंपावत जिले में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में पहुंच गए हैं। उन्होंने चंपावत जिले के बनबसा, टनकपुर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करते हुए भाजपा के सदस्यों को भारी मतों से जिताने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और जिला पंचायत में भी सदस्य और अध्यक्ष भ्राजपा के होंगे तो विकास कार्य सुचारू होंगे। इस दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने भाजपा नेताओं के साथ पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद चंपावत जिले में जिला पंचायत सदस्यों के लिए प्रचार कर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि देश में और राज्यों में भाजपा की सरकार हर वर्ग का विकास समुचित विकास कर रही है। गांवों के लिए विकास के लिए जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष भी भाजपा होगा तो गांवों के जनसंपर्क मार्ग के साथ हर मूलभूत सुविधाओं का काम सुचारू रहेगा। उन्होंने भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों को भारी मतों से जिताने के लिए आह्वान करते हुए कहा कि इनके जीतने से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मजबूती के साथ विकास कार्य कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि चंपावत जिले से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं विधायक है और पूरे जिले को उनके विजन का पूरा फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज चुनाव में किसी विरोधी पार्टी के प्रत्याशी के लालच में नहीं आना है, क्योंकि विपक्ष विकास कार्यों के बजाय केवल ओछी राजनीति करने में विश्वास रखते है, जबकि भाजपा केवल विकास और विकास के बारे में सोच रखती है। इसलिए जरूरी है भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनाकर विकास की गति को तेज करना हैं
चंपावत में दो चरणों में होगा मतदान…
चंपावत जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 24 जुलाई और 28 जुलाई को मतदान होगा। जिला पंचायत की 15 सीटों में से 12 सीटों पर मतदान होना है, क्योंकि तीन निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। इसमें लोहाघाट और पाटी ब्लॉक में पहले चरण में 24 जुलाई को मतदान होगा जबकि चंपावत और बाराकोट ब्लॉक में द्वितीय चरण में 28 जुलाई को मतदान होगा।