
हरिद्वार / देहरादून। किसानों के हित में उत्तराखंड सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए गन्ना मूल्य में ₹35 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। अब प्रदेश में गन्ने का समर्थन मूल्य ₹405 प्रति क्विंटल हो गया है। राज्य मंत्री सुनील सैनी ने इस निर्णय को किसानों के हित में ऐतिहासिक बताया।
उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि एवं किसान भाई मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गन्ना मूल्य बढ़ाने का निवेदन किया। किसानों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तुरंत गन्ना मूल्य बढ़ाने की घोषणा कर दी। सुनील सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने एक बार फिर साबित किया कि वे किसानों के सच्चे हितैषी हैं।
उन्होंने कहा कि यह फैसला किसानों की मेहनत का सम्मान है और उनकी आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम है। गन्ना किसानों में खुशी की लहर है और किसान अपने आप को गर्व महसूस कर रहे हैं।
राज्य मंत्री सुनील सैनी ने बताया कि समस्त कृषक जिनके पास कृषि योग्य भूमि है और अन्य किसी स्तर से सरकारी पेंशन नहीं पा रहे हैं, उन्हें प्रति वर्ष ₹6000 की धनराशि तीन किश्तों (₹2000-₹2000) में डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है।
इसका उद्देश्य किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराना और उन्हें साहूकारों से निर्भरता से मुक्त करना है।
सुनील सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री प्राकृतिक कृषि योजना के अंतर्गत प्रदेश में 6400 हेक्टेयर क्षेत्र में ‘जीरो इनपुट’ एवं रसायनमुक्त खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे 8400 मीट्रिक टन शुद्ध प्राकृतिक उत्पादों का उत्पादन लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों की आय दोगुनी करने के साथ-साथ मृदा को रसायनमुक्त और अधिक उपजाऊ बनाएगी।
सुनील सैनी ने कहा कि धामी सरकार समय-समय पर अन्नदाताओं के हित में फैसले ले रही है। किसान मजबूत होगा तो उत्तराखंड मजबूत होगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार का यह ऐतिहासिक निर्णय किसानों की समृद्धि की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
