
हरिद्वार। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के द्वारा नगर निगम परिसर हरिद्वार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा ही संकल्प राष्ट्र प्रथम की प्रेरणा के 75 वर्ष पूर्ण होने पर उनके त्याग, समर्पण, सेवा एवं जनकल्याणी कार्यों पर उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का नगर निगम महापौर किरण जैसल, हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान व सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक लव शर्मा के द्वारा रिबन काटकर शुभारंभ किया गया।
हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है जो उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करता है। यह प्रदर्शनी उनके बचपन से लेकर वर्तमान तक के जीवन के महत्वपूर्ण पड़ावों को दर्शाती है। जैसे कि उनका बचपन, शिक्षा और राजनीतिक जीवन। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से संबंधित फोटो और दस्तावेज प्रदर्शित किए गए हैं। प्रदर्शनी का उद्देश्य हम सभी को उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए।
महापौर किरण जैसल ने कहा कि प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के प्रेरणादायक पहलुओं को भी प्रदर्शित किया गया है, जैसे कि उनकी कड़ी मेहनत और देश के प्रति उनकी निष्ठा। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान सेवक के रूप में देश की बागडोर संभाली है तब से देश नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।
विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी एक महत्वपूर्ण मंच है जो लोगों को उनके जीवन के बारे में जानने का अवसर प्रदान करती है। यह प्रदर्शनी लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के प्रेरणादायक पहलुओं से प्रेरित होने का अवसर भी प्रदान करती है। आज हम सब यहां उपस्थित जन उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश के विकास में अपना अपना योगदान देने का प्रण लें।
दायित्वधारी राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से प्रधान सेवक की जिम्मेदारी संभाली है तब से देश लगातार विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है चाहे देश का सड़क नेटवर्क हो, रेल नेटवर्क हो, चाहे स्वास्थ्य की दिशा में उठाए गए सराहनीय कदम हो, किसान भाइयों के हित में लाभकारी योजनाएं, महिलाओं के हित में लाभकारी योजनाएं चला कर लाभ देने का काम किया है।
सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक लव शर्मा ने कहा कि आज इस नगर निगम परिसर में लगाई गई इस प्रदर्शनी का उद्देश्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित अनुभूति प्रदर्शनी का आत्म अवलोकन करना है। साथ ही जिस प्रकार केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक अपनी विभिन्न योजनाओं जैसे मुद्रा योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा, आयुष्मान योजना, हर घर जल हर नल जल, किसान सम्मान योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जैसी अनेकों योजनाओं के माध्यम से देश के किसानों, देश की महिलाओं, देश के युवाओं एवं बुजुर्गों के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन करने का काम किया है यह अपने आप में ऐतिहासिक है।
इस अवसर पर तरुण नैय्यर, विनीत जोली, अरविंद कुशवाहा, मनोज शर्मा, रितु ठाकुर मन्नू रावत रेनू शर्मा पार्षद राजेश शर्मा सचिन कुमार दीपक शर्मा अनु मेहता, पिंकी चौधरी, नागेंद्र राणा, अनिल वशिष्ठ, सूर्यकांत शर्मा, सपना शर्मा, हरविंदर सिंह, अनुज सिंह, मोनिका सैनी, इष्ट देव, सोनी, विपिन शर्मा, प्रदीप त्यागी आदि उपस्थित रहे।