हरिद्वार। गुरुवार को आम आदमी पार्टी द्वारा वार्ड नं -33 शास्त्री नगर में वार्ड के भावी पार्षद प्रत्याशी विपिन दाबड़े के नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष इं. संजय सैनी व युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन राठौड़ की संयुक्त अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन व सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की नीतियों पर विश्वास व्यक्त कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में फूलमती देवी, रामेश्वर देवी, सरोज देवी, लीला सिंह, वर्षा सिंह, अंजली सिंह, नीलम, अंकित दुबे, अंकित कुमार, साजन कुमार, सावन कुमार, दौलत राम, कुलदीप पुरोहित, अनुज, दीपांशु, अनुराग कुमार, विशाल कुमार, सोमपाल, रिंकू, अंकुर सिंह, विपुल दुबे, चुन्नीलाल, रघुवीर रहे। इस अवसर पर आप जिला अध्यक्ष इंजी. संजय सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका सही तरीके से नहीं निभा रही है केवल और केवल बीजेपी के कार्यों से जो लोग नाराज होंगे (विरोधी लहर) वह उसको ही वोट देंगे और कांग्रेस जीत जायेगी केवल इसी सिद्धांत पर राजनीति करती है, काम की राजनीति और विकास कार्यों से इसका कोई लेना-देना नहीं है। जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में होती है तो बीजेपी भी इसी सिद्धांत पर कार्य करती है। जबकि आम आदमी पार्टी केवल काम की और बदलाव की राजनीति करती है। इस वार्ड से लगे हुए अन्य वार्डों में मंदिर की छत का निर्माण, सीवर लाइन, सार्वजनिक स्ट्रीट लाइट, धार्मिक स्थलों में विकास कार्य आदि करवाए गये हैं और निरंतर करवाए जा रहे हैं जिससे प्रभावित होकर अन्य वार्डो से भी लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।
इस अवसर पर पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन राठौड़ ने कहा कि बीजेपी वह कांग्रेस ने केवल वोट बैंक की राजनीति हेतु दलित समाज का इस्तेमाल किया है लेकिन जिस तरीके से आम आदमी पार्टी दिल्ली व पंजाब में मूलभूत आवश्यकताओं पर कार्य कर रही है और हरिद्वार में सत्ता में ना होते हुए भी मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से लगातार कार्य करवा रही है उससे प्रभावित होकर निरंतर दलित समाज आम आदमी पार्टी से जुड़ रहा है। इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि दिल्ली में लगातार भाजपा वह कांग्रेस के पूर्व विधायक वह वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर रहे इससे स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी साफ, स्वच्छ, ईमानदारी और सही दिशा में राजनीति कर रही है और केवल आम आदमी पार्टी ही दलित और पिछड़ों के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है। इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सचिन बेदी, जिला उपाध्यक्ष अमनदीप, जिला उपाध्यक्ष खालिद हसन, जिला सह सचिव अजय मुखिया, जिला सह सचिव दयाराम, राकेश यादव, गीता देवी, जिला मीडिया प्रभारी अक्षय सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *