हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा एवं पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता विमल कुमार ने प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित पत्रकार वार्ता में 23 दिसंबर 2025 से प्रारंभ होने वाले सांसद खेल महोत्सव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर चयनित खिलाड़ियों के बाद हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विधानसभा स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, जिससे युवा वर्ग खेलों के प्रति जागरूक होकर कुशल खिलाड़ी बन रहा है। आज भारत विश्व पटल पर खेलों में अपनी पहचान बना रहा है, जो केंद्र सरकार द्वारा खेल बजट में वृद्धि और प्रोत्साहन का परिणाम है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत आरक्षण भी दिया गया है, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है। सांसद खेल महोत्सव के संयोजक विमल कुमार ने जानकारी दी कि योगस्थली खेल परिषद, रोशनाबाद हरिद्वार में 23, 24 एवं 25 दिसंबर 2025 को जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें लगभग 700 खिलाड़ी, लड़के और लड़कियां दोनों, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तर पर पीट्टू, कबड्डी, 200 मीटर दौड़ एवं 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर शामिल किया जाएगा, जबकि वॉलीबॉल एवं खो-खो की प्रतियोगिताएं सीधे जिला स्तर पर आयोजित होंगी।
विमल कुमार ने सांसद खेल महोत्सव के लिए हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। चयनित खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कोचिंग एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी, जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, सांसद खेल समन्वयक एवं जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौहान, सांसद खेल सह संयोजक नितिन चौहान, प्रवीण संधू सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *