
हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अनुक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त क्रम में गुरुवार 04 दिसम्बर को पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग, संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग, शांतिभंग रोकथाम एवं अपराध नियंत्रण हेतु की जा रही कार्रवाई के दौरान एक ई-रिक्शा संख्या UK08ER/8223 पुलिस को देखकर तेज गति से पीछे भागीरथी होटल की ओर मोड़ने का प्रयास किया।
संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने तत्परता एवं फुर्ती दिखाते हुए लगभग 15–20 कदम की दूरी पर ई-रिक्शा को रोक लिया। ई-रिक्शा में चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति बैठा पाया गया।
नाम पता पूछने तथा जामा तलाशी के दौरान दोनों व्यक्तियों के पीठ पर अलग-अलग बैग पाए गए। दोनों बैगों की जांच एक साथ कराई गई।
दोनों व्यक्तियों से कुल 02 किलोग्राम 700 ग्राम (2.700 KG) अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) है।
बरामदगी के आधार पर कोतवाली नगर, हरिद्वार पर मु.अ.सं. 787/2025, NDPS Act पंजीकृत दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस टीम…
1- व.उ.नि. नन्दकिशोर ग्वाडी।
3- उ.नि. चरण सिंह चौहान।
4- हे.कानि. सतेन्द्र।
5- हे.कानि. सजीव राणा।
6- कानि.सुनील चौहान।
7- कानि. निर्मल।
