नीरज सिरोही
हरिद्वार एसएसपी (पदोन्नत डीआईजी) डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने देर रात जनपद में 3 दरोगा के ट्रांसफर किए हैं ।चौकी प्रभारी सुमन नगर रानीपुर कोतवाली प्रमोद नेगी को शहर कोतवाली भेजा गया है।

शहर कोतवाली में तैनात इंद्र सिंह गडीया को चौकी प्रभारी सुमन नगर कोतवाली रानीपुर का चार्ज दिया गया है। पुलिस लाइन से विजय प्रकाश को थाना बहादराबाद भेजा गया है।