
हरिद्वार / रानीपुर। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पर पसीना बहा रही हरिद्वार पुलिस लगातार विभिन्न निजी संस्थानों के दौरे कर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को परख रही है।उक्त क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने शिवालिक नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित जिम सेंटरों लाईफ लॉन्ग जिम, ऑक्सीजन फिटनेस हाउस, फिटनेस फैक्ट्री जिम, हेल्दी बिगनिंग एरोबिक सेन्टर व स्पार्टन जिम में जाकर चैकिंग एवं सत्यापन अभियान चलाया गया। बीते रोज चलाए गए उक्त सत्यापन अभियान में पुलिस टीमो द्वारा सीसीटीवी कैमरो की मौजूदा स्थिति, इंट्री रजिस्टर जिम में आने वाले सभी पुरूषो एवं महिलाओ का विवरण, नियुक्त किए गए ट्रेनर इत्यादि की जानकारी करने के साथ ही जिम संचालकों को उक्त सेंटरों में प्रयोग किए जा रहे ध्वनी विस्तारक/ साउंड सिस्टम का मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार प्रयोग करने, महिलाओ हेतु महिला ट्रेनर को नियुक्त करने एवं महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। जिम संचालकों को कोई भी प्रकार के अपराध होने की दशा में तत्काल पुलिस को सूचित करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर लाईफ लॉन्ग जिम, ऑक्सीजन फिटनेस हाउस व स्पार्टन जिम के संचालको के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये जुर्माना वसूला गया।
पुलिस टीम…
1- प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी।
2- उ.नि. विकास रावत।
3- उ.नि. देवेन्द्र सिंह पाल।
4- हे.का. गोपीचन्द।
5- कानि. अर्जुन रावत।
6- कानि. मनजीत राणा।
7- कानि. निलय यादव।