आज बेलडा रुड़की में उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माननीय यशपाल आर्य जी व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करन माहरा जी के साथ पीड़ित परिवारजनों से भेंट की और दुख व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया.
पुलिस द्वारा बर्बरता से महिलाओं, बच्चों पर लाठीचार्ज अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और पीड़ित परिवारों को प्रति संवेदना प्रकट करने वालों को ही जेल में डालना उससे भी बड़ी बर्बरता की निशानी है ,अभी तक शासन प्रशासन के हाथ पीड़ित विधवा की मदद के लिए नहीं उठा है। जिन दो बच्चों ने अपना बाप खोया है, जिस जवान पत्नी ने अपना पति खोया है, बाप और मां ने सहारा खोया है उनको कोई सहायता अभी तक नहीं मिली । लोगो ने बताया की पुलिस ने लाठीचार्ज एक भूतपूर्व मंत्री के आदेश पर किया।इसलिए समस्त प्रकरण की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की कांग्रेस माँग करती है और सरकार जेल में बंद निर्दोष लोगों को तत्काल रूप से रिहा करे और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे. साथ ही इस प्रकरण में जो भी दोषी हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की लिए हर संघर्ष को कांग्रेस तत्पर रहेगी। साथ में माननीय विधायक ममता राकेश जी फुरकान अहमद जी अनूपमा रावत जी वीरेंद्र जाति जी प्रदेश महामंत्री कांग्रेस सचिन गुप्ता जी रकित वालिया राजेंद्र चौधरी सोनू लाला विकास त्यागी किरण पाल रवि बालेश्वर झंडा सिंह कैश खुराना सीपी सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं साथ थे