
हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र में घंटों हो रही बिजली कटौती से परेशान स्थानीय लोगों ने मायापुर स्थित यूपीसीएल कार्यालय पहुंचकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। कांग्रेस नेता गुरजीत लहरी के नेतृत्व में पहुंचे स्थानीय लोगों ने अधिशासी अभियंता को बिजली की सप्लाई सुचारु करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही जल्द सप्लाई ठीक ना होने पर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। कांग्रेस नेता गुरजीत लहरी ने कहा कि लालढांग क्षेत्र वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र है। ऐसे में घंटों की बिजली कटौती से जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। इसके साथ ही आम जनजीवन भी प्रभावित होता है। लिहाजा क्षेत्र में बिजली की सप्लाई सुचारु रहनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सप्ताह के अंदर विद्युत कटौती बंद कर आपूर्ति सामान्य नहीं हुई तो चडीघाट और गैंडीखाता बिजली घर पर तालाबंदी कर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे। दूसरी और अधिशासी अभियंता दीपक सैनी का कहना है कि बारिश के मौसम के कारण कई जेनरेशन प्लांट पर सिल्ट आ जाने से विद्युत उत्पादन में कमी आई है। जबकि मांग जस की तस है। बारिश में कमी आने पर सप्लाई पूरी तरह से ठीक हो जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान सचिन, धर्मवीर, रजत, सोनू सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।