
देहरादून। बुधवार को स्थानीय होटल में उद्योग विभाग द्वारा उत्तराखंड उद्यमी कांक्लेव और स्टेट रैंप वर्कशॉप (The Raising and Accelerating MSME Performance (RAMP) scheme is a World Bank-assisted initiative. It was launched by the Indian government to strengthen and improve the performance of Micro, Small & Medium Enterprises (MSMEs) across the country) का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य सचिव महोदया श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे एवं एमडी सिडकुल प्रतीक जैन व MSME से जुड़े ऊधमी उपस्थित रहे। इस अवसर पर रैंप से संबंधित एक पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
कार्यशाला में रैंप के संबंध में सचिव औद्योगिक विकास विनय शंकर पांडेय द्वारा सरकार की नीतियों व इंसेंटिव के बारे में ऊधमियो को संबंधित किया गया
इसके अतिरिक्त भारत सरकार के डायरेक्टर विनम्र मिश्रा और MSMe से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।