
हरिद्वार। हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से अफरा तफरी मची गई। फैक्ट्री में जिस वक्त आग लगी उस समय कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के लिए लगभग 10 से ज्यादा गाड़ियां लगाई गई। आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं चल पाए हैं। केमिकल फैक्ट्री में हुआ अग्निकांड इतना भीषण हुआ कि धुएं का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
