हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि माता पार्वती की तपस्थली बिल्केश्वर महादेव मंदिर में दर्शन व पूजन करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। बिल्केश्वर महादेव मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर आयोजित संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि महादेव शिव को पाने के लिए माता पार्वती ने इस स्थान पर निर्जन वन में बिल्व के वृक्ष के नीचे कठोर तप किया था। माता पार्वती के कठोर तप से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने माता पार्वती का वरण किया और इस स्थान पर बिल्केश्वर महादेव के रूप प्रतिष्ठित हुए। उन्होंने कहा कि मान्यता है कि माता पार्वती आज भी बिल्केश्वर महादेव मंदिर परिसर में मौजूद गौरी कुंड में स्नान करने आती हैं। जो भक्त पूर्ण भक्ति भाव के साथ बिल्केश्वर महादेव के दर्शन और पूजा अर्चना करते हैं। उन्हें भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिससे उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। भारत माता मंदिर के मंहत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार के कण-कण में भगवान शिव का वास है। भगवान शिव भक्त से केवल श्रद्धा चाहते हैं। जो भक्त भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और विश्वास रखते हुए उनका ध्यान रखता है। उसका जीवन भवसागर से पार हो जाता है। विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान और मेयर किरण जैसल ने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में ही भक्तों का कल्याण होता है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज समाज को धर्म और अध्यात्म के प्रति अग्रसर करने के साथ समाज कल्याण में भी अहम योगदान कर रहे हैं। जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिएं। बिल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत सतीश वन ने सभी संत महापुरूषोें और अतिथीयों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महंत राज गिरी, राज्यमंत्री डॉ.जयपाल सिंह चौहान, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, अनिल शर्मा, डॉ.विशाल गर्ग, पंडित अधीर कौशिक, भोला शर्मा, समाज सेवी अतुल शर्मा सहित कई नगर निगम पार्षद और श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *