
हरिद्वार। गुरुवार 04 सितम्बर को नगर निगम हरिद्वार द्वारा शिवमूर्ति चौक से रेलवे स्टेशन हरिद्वार तक नगर निगम के स्ट्रीट लाइट पोलों पर अनियंत्रित रूप से, बिना अनुमति लगाए गए डिश टीवी तथा इंटरनेट फाइबर के तारों को हटाया गया।
यह कार्यवाही नगर निगम हरिद्वार द्वारा सार्वजनिक सुविधा, सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षा दृष्टि से की गई। अवैध रूप से लगाए गए इन केबलों के कारण न केवल विद्युत व्यवस्था बाधित हो रही थी, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती थी।
नगर निगम हरिद्वार पुनः यह स्पष्ट करता है कि भविष्य में किसी भी प्रकार के तार, केबल अथवा अन्य उपकरण नगर निगम की पूर्व अनुमति के बिना सार्वजनिक स्थलों पर नहीं लगाए जाएंगे। साथ ही जिन केबल ऑपरेटरों अथवा इंटरनेट सेवा प्रदाताओं द्वारा स्ट्रीट लाइट पोलों पर अव्यवस्थित रूप से तार या तारों के गुच्छे लगाए गए हैं, वे इन्हें तत्काल हटा लें। अन्यथा नगर निगम निरंतर अग्रिम कार्यवाही करते हुए इन तारों को स्वयं हटाएगा तथा इस संबंध में उत्पन्न होने वाली समस्त जिम्मेदारी एवं दायित्व संबंधित कंपनी/संस्था का होगा।
