
नई दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ राष्ट्रीय मार्शल आर्ट महोत्सव।
रानीखेत, (सतीश जोशी): 21 जुलाई को नई दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विगत 30 वर्षों से ताईक्वांडो खेल में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रेफरी नरेश तलरेजा को राष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड- 2023 देकर सम्मानित किया गया। सीएमए स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में 21 जुलाई को दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में देश के कुल 36 खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों को मार्शल आर्ट प्राइड एवं एक्सीलेंस अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।रानीखेत निवासी नरेश तलरेजा को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। बॉलीवुड अभिनेता एवं मार्शल आर्ट ब्रांड एंबेसडर सुमन तलवार ने तलरेजा को इस सम्मान से नवाजा।
रानीखेत के राय स्टेट निवासी 60 वर्षीय नरेश तलरेजा 2 बार एशियाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व एवं 5 बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी रहे हैं। वह ताईक्वांडो खेल में ब्लैक बेल्ट छठी डान डिग्री धारक हैं। उनकी इस उपलब्धि पर नगर वासियों ने खुशी जताई है।
