
हरिद्वार। मेदान्ता नोएडा एवं स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल शंकर आश्रम में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जनसेवा पहल का उद्देश्य आमजन तक उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना तथा रोगों की समय रहते पहचान कर उनका उचित उपचार सुनिश्चित करना रहा।
शिविर में हृदय रोग संबंधी जाँच, बी.पी., शुगर, तथा हड्डियों से संबंधित समस्याओं की जांच नि:शुल्क की गई। चिकित्सा सेवाएं मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रदान की गईं, जिनके परामर्श से लाभान्वित होकर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया।
कैम्प के पश्चात चैरिटेबल हॉस्पिटल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की गई एवं भविष्य में इन्हें और सुदृढ़ करने हेतु विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बैठक में उपस्थित चिकित्सा विशेषज्ञों एवं मिशन टीम ने अस्पताल में आने वाले रोगियों को बेहतर और विस्तृत सेवाएँ देने हेतु संभावित उपायों एवं संसाधनों पर चर्चा की। जिसमें हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संजय शाह, इंजी. अविनाश चन्द्र ओहरी, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, ग्रीनमेन विजय पाल बघेल, एस.एस. राणा, पदम् प्रकाश शर्मा, प्रमोद शर्मा, सुन्दर सिंह मेनवाल, बी.पी. गुप्ता, गोविन्द सिंह बिष्ट, मेदान्ता मार्केटिंग मेनेजर नितिन शर्मा ने हिस्सा लिया, इसके तहत आने वाले समय में अस्पताल में नवीन उपकरण, विशेषज्ञ चिकित्सा कैम्प, तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रमों को प्रारंभ करने पर बल दिया गया।
यह आयोजन समाज के प्रति समर्पण और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल रहा। आयोजकों ने यह विश्वास जताया कि इसी प्रकार की सेवाओं के निरंतर आयोजन से स्थानीय जनसमुदाय को स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं सशक्त बनाया जा सकेगा।