
हरिद्वार। कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता संजय चोपड़ा के साथ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बिरला घाट पर मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना, दुग्धाभिषेक कर देश के अन्य तीर्थों की भांति धर्मनगरी हरिद्वार में भी सभी सनातनी हिंदुओं से अपील की कि अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में हर हर गंगे, जय मां गंगे शामिल करें। चोपड़ा ने मां गंगा को प्रदूषण मुक्त किए जाने की मुहिम का शुभारंभ भी किया।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा कि देश के अन्य तीर्थों वाराणसी में हर हर महादेव, मथुरा-वृंदावन में राधे-राधे, जय श्री कृष्णा, बद्रीनाथ में बद्री विशाल, जगन्नाथ में जय जगन्नाथ, अयोध्या में जय श्री राम जैसे उद्घोष मंत्र अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल किए जाते हैं ठीक अन्य तीर्थों की तर्ज पर धर्मनगरी हरिद्वार में भी हर-हर गंगे, जय मां गंगे बोले जाने के लिए संकल्पित होना चाहिए और आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं से मां गंगा में पुराने वस्त्र, प्रदूषण सामग्री न डालने की अपील भी की।
धर्मशाला रक्षा समिति के सभापति पं. चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि मां गंगा के दर्शन मात्र से ही मानव को कई पुण्यों का लाभ मिलता है तीर्थ की मर्यादा को बढ़ावा देने के लिए श्रद्धा भक्ति के साथ जय मां गंगे, हर-हर गंगे की उद्घोष मंत्र के साथ उच्चारण किए जाने की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए चरणबद्ध जन जागरण अभियान चलाए जाएंगे।
सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में पं. मनीष शर्मा, सुनील कुकरेती, ओमप्रकाश भाटिया, रमेश कुमार, देवेश गुप्ता, पं. कृष्ण, अशोक कुमार, रवि रावत, अरुण, हरीश हरदयाल, शिवम राठौड़, प्रदीप, धीरज, रमेश कोरी, शुभम शर्मा, बबली कोरी, अशोक आदि शामिल रहे।
