
हरिद्वार। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश इटावा सफारी पार्क के सामने ज्योतिर्लिंग केदारनाथ की नकल कर केदारनाथ मंदिर बनाए जाने के विरोध में तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने आक्रोश प्रकट कर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को आंदोलन की चेतावनी देते हुए विश्व भर के हिंदुओं की आस्था का केंद्र भगवान केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के नाम की नकल कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है जो कि घोर आपतिजनक है। तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि पहले दिल्ली, बुराड़ी में फिर तेलंगाना में और अब उत्तर प्रदेश इटावा में ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के नाम से मंदिर बनाने का कार्य किया जा रहा है इसका पुरजोर विरोध करते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बद्री केदार समिति के अध्यक्ष से संयुक्त रूप से मांग करते हैं कि भगवान केदारनाथ की प्राचीनता पौराणिकता बरकरार रहे इसके लिए शीघ्र ही अखिलेश यादव व इटावा में केदारनाथ मंदिर निर्माण कर रही समिति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाना नितांत आवश्यक है जिससे विश्व भर के शिव भक्त भगवान केदारनाथ के दर्शनार्थियों की आस्था बनी रहे।