हरिद्वार। देश के प्रथम गृह मंत्री एवं भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयन्ती पर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम परिसर मे ‘रन फाॅर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। प्रातः 6ः30 बजें से आरम्भ हुई इस दौड मे समविश्वविद्यालय के छात्र, सामाजिक संगठन एवं प्रबुद्वजनों ने दयानंद स्टेडियम से प्रेम नगर आश्रम पुल होते हुए दयानंद स्टेडियम मे ही सम्पन्न हुई। रन-फाॅर-यूनिटी का शुभारम्भ भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी तथा पूर्व सीओ, उत्तराखंड पुलिस जे.पी. जुयाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतिभागीजनों को सम्बोधित करते हुये आशु चौधरी ने कहा कि दौड़ एक सम्पूर्ण व्यायाम है। यह शरीर को उत्तेजित करते हुये कुशल बनाने का कारगर उपक्रम है। खेल आरम्भ में दौड़ एक सामान्य प्रक्रिया है। दौड़ने वाला प्रतिभागी दौड़ मे परस्पर सहयोग की भावना से सम्मिलित होता है। यह सहयोग ही टीम भावना का विस्तार करके मानवीय मूल्यों को बढाने का काम करती है। विशिष्ट अतिथि जे.पी. जुयाल ने कहा कि प्रतिदिन दौड़ने वाले व्यक्ति का शारीरिक गठन सुडौल तथा मानसिकता मे सकारात्मक चिंतन बढता है। उन्होेने बच्चे, युवा तथा उम्र दराज सभी के लिए दौड़ को महत्वपूर्ण बताया। प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल डाॅ. अजय मलिक के संयोजन मे दौड़ की शुरूआत दयानंद स्टेडियम से हुई तथा शंकर आश्रम होते हुए प्रेमनगर पुल से पुनः दयानंद स्टेडियम मे सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में अमित कुमार, यशपाल तोमर, डाॅ. विक्रम चौधरी, धर्मेन्द्र चौधरी, संजीव चौहान, वेदप्रकाश थापा, सोपिन चौधरी, मोहित कुमार, जितेन्द्र सिंह, रमेश मंत्री, संदीप शर्मा, सुदेश सैनी, ऋषभ नरूला, विपिन गोलियान, चेतन चौधरी, प्रणव शर्मा, महावीर त्यागी सहित विभागीय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अजय मलिक द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *