
Haridwar। बीजेपी नेता प्रमोद खारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध करके बताया है कि जिसको हम बाढ़ के नाम से जानते हैं हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा अगर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है तो वह लक्सर और खानपुर है लक्सर और खानपुर में लोगों की फसलें जो अभी पकने वाली थी और कुछ फसलें लगभग तैयार हो गई थी वह बिल्कुल बाढ़ के कारण पूरी तरह तरह से तहस-नहस हो गई किसानों की हर उम्मीद खत्म हो गई हर किसानों की उम्मीद अब आपके ऊपर है मुख्यमंत्री जी लक्सर खानपुर क्षेत्र में लोगों के मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गई अब ना तो उनके पास रहने कुछ जगह है और नहीं खाने को अनाज उन गरीबों की आखरी आवाज भी आप हैं जिस तरीके से आप हमारे प्रदेश के किसानों और गरीब मजदूरों के मसीहा के रूप में काम कर रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे केवल इतना सा अनुरोध है जिन गरीब किसानों का फसल पूरी तरह से तहस-नहस हो गई उनको 4500 से 6500 रूपय प्रति बीघा के हिसाब से धनराशि भेजी जाए क्योंकि फसल को लागत 2500रू प्रति बीघा लगती है किसानों के हुआ भारी फसल का नुकसान वह सहन कर पाए , और जिन गरीबों का मकान बाढ़ के पानी से गिर गया उनको उनकी हैसियत के हिसाब से एक नए जीवन दान के रुप में मकान की सीमित लागत देने का काम करें , हमें आपके ऊपर गर्व है कि जब जब किसानों और मजदूरों पर भारी विपदा पड़ी आप उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे परिस्थिती चाहे जो भी हो आपने उनका साथ नहीं छोड़ा , और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप किसानों और मजदूरों की इस मांग को कभी ऐअस्वीकार नहीं करेंगे ।