
हरिद्वार। सोमवार को कनखल स्थित सती घाट पर निर्मल आश्रम डेरा भूरेवाला मोगा पंजाब के संत बाबा बलबीर सिंह की अस्थियां पूरे विधि विधान से गंगा में प्रवाहित की गई। सोमवार को उनके शिष्य और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अस्थियां लेकर कनखल निर्मल संतपुरा आश्रम पहुंचे। जहां अरदास और दर्शनों के बाद बैंड-बाजे के साथ अस्थियां सती घाट ले जाई गई। इस अवसर पर निर्मल संतपुरा आश्रम कनखल के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने श्रद्धांजली देते हुए कहा कि बाबा बलबीर सिंह ने अपना जीवन मानव सेवा में समर्पित किया। महंत कमलजीत सिंह शास्त्री भूरेवाला ने कहा कि संत बलबीर सिंह महान संत थे। उनके कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। निर्मल पंचायती अखाड़ा के श्रीमहंत रेशम सिंह ने कहा कि संत महापुरुषों की जो सेवा करता है उसे कोई परेशानी नहीं होती। इस अवसर पर सचिव श्रीमहंत जगतार सिंह, महंत चमकौर सिंह अध्यक्ष निर्मल मालवा संघ, महंत गुरमुख सिंह, महंत गरीबदास, महंत जसदेव सिंह, महंत चमकौर सिंह, महंत हाकम सिंह सचिव सर्व भारत निर्मल मंडल, महंत गुरसेव सिंह, महंत स्वर्ण सिंह लाडी, महंत जितेंद्र सिंह, महंत जसपाल सिंह, महंत जगरूप सिंह, महंत चरणजीत सिंह, महंत रविंद्र सिंह, महंत श्रवण मुनि, महंत मोहन सिंह, महंत डॉ. केशवानंद, रवि देव शास्त्री आदि संत सहित सरपंच निशान सिंह, सरपंच स्वर्ण सिंह, सरपंच दीदार सिंह और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
