
हरिद्वार। “स्वस्थं शरीरं स्वस्थं मनः” के उद्देश्य को आत्मसात करते हुए योग अवतार परमहंस योगानंद के जन्मोत्सव के अवसर पर गांधी आश्रम स्ट्रीट, विष्णु गार्डन में नारायण हॉलिस्टिक सेंटर का भव्य शुभारंभ किया गया।
केंद्र की संचालिका डॉ. दीपाली शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हॉलिस्टिक सेंटर में योग, ध्यान एवं अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों की नियमित प्रशिक्षण कक्षाएं संचालित की जाएंगी। साथ ही विभिन्न वैकल्पिक चिकित्साओं से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समय-समय पर शहरवासियों के लिए निःशुल्क योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों का आयोजन कर समाज को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जाएगा।
डॉ. दीपाली शर्मा ने बताया कि नारायणम् हॉलिस्टिक सेंटर के पैनल पर देश के जाने-माने वैकल्पिक चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। यह केंद्र “पहला सुख निरोगी काया” की भावना को साकार करने की दिशा में कार्य करेगा। केंद्र आयुष विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा पंजीकृत है तथा भविष्य में विद्यार्थियों को योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा से संबंधित विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण भी प्रदान किए जाएंगे।
शुभारंभ अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और केंद्र की पहल की सराहना की।
