
नई दिल्ली / हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एवं निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सनातन धर्म संस्कृति को संरक्षित संवर्धित करने की बधाई दी।
इस मौके पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भारत के अधिकतरत राज्यों में सनातन को मजबूत करने के लिए मठ-मंदिरों को व्यवस्थित रूप से सुसज्जित व्यवस्थित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में सनातन धर्म संस्कृति को मजबूत करने के लिए सरकार मन वचन से कार्य कर रही है, गृहमंत्री अमित शाह की कार्यशैली सबको साथ लेकर चलने की है उनके निर्णय अकाट्य होते हैं, देश की श्रद्धालु जनमानस का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है और सनातन प्रेमियों की धार्मिक स्थलों पर विश्वास के साथ भीड़ बढ़ी है जो सनातन के मजबूत होने के दर्शन कराते हैं।
निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि सरल सहज सनातन धर्म को समर्पित भारत के गृहमंत्री अमित शाह सनातन को मजबूत करने के लिए प्रयासरत हैं, उनके शब्दों में सनातन धर्म संस्कृति को संरक्षित संवर्धित करने की बात है वे अपनी धार्मिक स्थलों की यात्रा से देश के सनातन धर्म प्रेमियों को धर्म स्थलों के प्रति आकर्षित करते रहते हैं, सरकार के प्रति लोगों का विश्वास जगा है।
श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज एवं निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज ने गृहमंत्री अमित से देश कई अहम मुद्दों पर विशेष चर्चा की और महाराष्ट्र में नगर निकाय एवं मुंबई महानगर निगम में विजय जीत की बधाई दी।
