हरिद्वार। हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पत्रकारों की सम्मानित संस्था प्रेस क्लब (रजि.) हरिद्वार के तत्वावधान में हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस कड़ी में वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सोमवार, 11अगस्त 2025 को प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में प्रथम व्याख्यान का आयोजन होगा। कार्यक्रम की तैयारियां को लेकर गुरुवार को प्रेस क्लब के सभागार में बैठक बुलाई गई। बैठक के दौरान संयोजक शिवा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी एवं मुख्य वक्ता विजयदत्त श्रीधर, संस्थापक माधवराव स्प्रे संग्रहालय, भोपाल शामिल रहेंगे। बैठक में मुख्य संयोजक सुनील दत्त पाण्डेय, संयोजक गुलशन नैय्यर, डॉ. शिवा अग्रवाल अध्यक्ष, प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा, काशीराम सैनी, डॉ. रजनीकांत शुक्ला, संजय आर्य, नरेश दिवान शैली, संदीप रावत, डॉ. मनोज सोही, बालकृष्ण शास्त्री, प्रतिभा वर्मा, ठाकुर शैलेन्द्र सिंह, आशीष मिश्रा, संजय रावल, एम.एस.नवाज, श्रवण झा, मनोज खन्ना, विकास झा, बिट्टू पालीवाल, अमित गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *