
हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. मोहित चौहान के नवनिर्मित ओमकार लाइफ-लाईन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह हास्पिटल क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित होने जा रहा है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत होने से मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। लोगों को डॉ. मोहित चौहान का आभारी होना चाहिए। उन्होंने मोहित चौहान की माता डॉ. संतोष चौहान को भी शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि हरिलोक फेस -02 के सामने, सराय बाईपास रोड, ज्वालापुर, हरिद्वार में रविवार को ओमकार लाइफलाईन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित नेता मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं चिकित्सक मौजूद रहे। सभी गणमान्य लोगों ने मुक्त कंठ से डॉक्टर मोहित चौहान के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। समारोह के दौरान ओमकार लाइफ लाईन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मोहित चौहान ने बताया कि उनके हॉस्पिटल में मरीजों के दन्त रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल एवं लैपरो-स्कोपी सर्जरी, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, आई.सी.यू. की सुविधा ई.सी.जी./ एक्स-रे/पी.एफ.टी., पैथोलॉजी के साथ चौबीसों घंटे सातों दिन आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि 40 बैड वाले हास्पिटल में मरीजों के लिए जनरल एवं प्राईवेट वार्ड भी उपलब्ध हैं। इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि डॉ. मोहित चौहान शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों में शामिल हैं। उनके अनुभव का स्थानीय मरीजों को नीश्चित तौर पर लाभ होगा। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र में एक अच्छे हॉस्पिटल की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। ओमकार लाइफलाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल खुल जाने से लोगों को राहत मिलेगी।
समारोह में शामिल ज्वालापुर विधायक ई.रवि बहादुर भाजपा के दर्जाधारी राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, सासंद सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. संजय पालीवाल, पूर्व चैयरमेन प्रदीप चौधरी, ओ.पी. चौहान, राव आफाक, राजीव चौधरी, राजबीर चौहान, मनोज सैनी, अमन गर्ग, अशोक शर्मा, नईम कुरैशी, वरूण वालियान, संजय अग्रवाल, विमला पांडेय, मकबूल कुरैशी, अरविंद शर्मा, हरेंद्र गर्ग, डॉ. मालशे, डॉ. सुनील बत्रा, प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा, डॉ. रजनीकांत शुक्ल, कौशल सिखौला, दीपक नौटियाल, हिमांशु द्विवेदी, डॉ. विशाल गर्ग, विकास तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने में शामिल होकर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मोहित चौहान को अपनी शुभकामनाएं दी।