
हरिद्वार। शुक्रवार को पूरे देशभर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है जिसमें जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा भी 03 किलोमीटर लंबी “रन फॉर यूनिटी-एकता दौड़” का बेहतरीन आयोजन कर बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सरदार पटेल एक महान देशभक्त, दूरदर्शी नेता और राष्ट्र-निर्माता थे, जिन्होंने अपने अटूट संकल्प, अदम्य साहस और कुशल नेतृत्व से देश के एकीकरण का ऐतिहासिक कार्य किया।
सर्वप्रथम एएसपी अरुणा भारती द्वारा सभी बच्चों एवं उपस्थितजन को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों, भारत देश के एकीकरण लिए किए गए उनके कार्य व उनकी कार्य कुशलता से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में सरदार पटेल के विचारों और देश की एकता के लिए उनके योगदान पर चर्चा की गई।
एएसपी जीआरपी अरुणा भारती के नेतृत्व में प्रातः 7:30 बजे रेलवे स्टेशन हरिद्वार से शिव मूर्ति चौक, बस अड्डा, पेट्रोलपंप, देवपुरा चौक के आगे मोड़ से घूम कर वापस रेलवे स्टेशन तक लगभग 03 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
विभिन्न स्कूलों चिल्ड्रन फाउंडेशन एकेडमी, जीपीएल मेमोरियल स्कूल, बिज्किड् इंटरनेशनल स्कूल एवं सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर हरिद्वार के 300 से अधिक स्कूली बच्चों एवं स्थानीय लोगों व पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भारत माता के जयकारे एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जय जयकारों के साथ लगभग 03 किलोमीटर लंबी “रन फॉर यूनिटी” मैराथन दौड़ में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
पूरे रास्ते में नजारा देखने लायक था जब मैराथन दौड़ में शामिल बच्चों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा जय जयकारों के बीच सड़क के दोनों ओर भारत के विभिन्न स्थानों से आए यात्रियों द्वारा भी उत्साह के साथ भारत माता के जयकारे लगाए जा रहे थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों एवं बड़ों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई थी जिसका सभी ने आनंद लिया।
