
हरिद्वार। तीन दिन से निरंतर हो रही मूसलाधार बारिश से जानमाल की हानि हो रही है। पहाड़ क्षेत्र में बादल फटने की घटना से कई लोग मारे गए। उनकी आत्मशांति के लिए पूर्व मेयर अनिता शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा पाठ कर श्रद्धांजलि दी। कनखल स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि आपदा से पर्वतीय क्षेत्रों में बहुत नुकसान हो रहा है। शासन प्रशासन को जल्द से जल्द पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर लाए। जिनका नुकसान हुआ हैं उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में भी लोगों का बहुत नुकसान हो रहा है। जनता पहले भी आपदा की मार झेल चुकी है। पूर्व सभासद अशोक शर्मा और पार्षद सुनील कुमार ने कहा कि बीजेपी ने कभी विकास नहीं किया सिर्फ विनाश किया। बीजेपी के विधायक पिछले पांच बार से जनता को छल रहे हैं। भगत सिंह चौक के आसपास जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। कालोनियों में जलभराव होने से लोगों के घरों में पानी भर गया और विधायक मनोरंजन कर रहे। सरकार जनता का शोषण कर रही है। इस दौरान पूर्व मेयर ने जनता को खीर, बूंदी का प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, दिनेश वालिया , अंजू द्विवेदी, दीपाली त्यागी, सत्येंद्र वशिष्ठ, राजकुमार ठाकुर, वसीम सलमानी, हिमांशु राजपूत, गौरव शर्मा, करन वर्मा, आकाश बिरला, नेहा शर्मा, देवेश गौतम, नकुल माहेश्वरी, भानु आदि उपस्थित थे।