हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र में नसीरपुर कला गांव में गोकशी के खिलाफ बुलाई गई बैठक के दौरान एक युवक ने गांव के प्रधान पति पर गोली चला दी। गनीमत रहेगी प्रधान पति बाल बाल बच गए और गोली किसी के नहीं लगी। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी जावेद की तलाश की जा रही है जावेद ने प्रधान गुलनाज अंसारी के पति साजिद पर देशी तमंचे से गोली चलाई जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
