
हरिद्वार। बुधवार को कनखल स्थित बैरागी कैंप में झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। आग में जलकर पांच झोपड़ियां राख हो गई। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक बैरागी कैंप में बुधवार की दोपहर पांच झोपड़ियों में आग लग गई थी। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।