
हरिद्वार। आर्य समाज ने समाज में शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को शिक्षित करने की दिशा में बहुमूल्य योगदान दिया है। इसी दिशा में इस कार्य को आगे बढाने का काम आर्य समाज बी.एच.ई.एल. सेक्टर वन द्वारा किया जा रहा है। उसी के चलते आर्य समाज बी.एच.ई.एल सेक्टर वन द्वारा स्थापित की जा रही महर्षि दयानंद शोध संस्थान शौधार्थियो के लिये बहुत उपयोगी साबित होगी। यह उदगार जाने माने आर्य विद्वान अध्यक्ष महर्षि दयानंद वैदिक अध्यन केन्द्र आचार्य बलवीर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य वक्ता सम्बन्धित करते हुए व्यक्त किये।
आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डॉ. महेंद्र आहुजा ने अपने सम्बोधन में कहा की आज आर्य जगत के गौरव रहे वैदिक विद्वान आचार्य स्व. डॉ. महावीर अग्रवाल पूर्व कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, प्रति कुलपति पतंजलि विश्वविद्यालय की प्रेरणा से यह शोध पीठ स्थापित हो रही है। स्व. महावीर अग्रवाल का यह स्वप्न था कि वैदिक शिक्षा को आगे बढाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में वैदिक शौध पीठ की स्थापना की जाये। उनका वह सपना आज साकार हो रहा है।
स्थापित शौधपीठ के अध्यक्ष डॉ. योगेश शास्त्री ने जानकारी देते हुए कहा की स्व. आचार्य प्रो. महावीर अग्रवाल की प्रेरणा से शुरु की जा रही इस शोध पीठ में वेद, संस्कृत, दर्शन, उपनिषेद, धर्म शास्त्र तथा आधुनिक विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान करने वाले शोध छात्रों को बेहतर सुविधाएं व संसाधन तथा वैदिक विद्वानों का सानिध्य व मार्गदर्शन उपलब्ध कराया होगा।जिससे की वह अपना शौध कार्य पूर्ण कर समाज निर्माण में अपना योगदान दे सके।
इस अवसर पर आर्य समाज मे बहुमूल्य योगदान के लिए गिरधारी लाल चंदवानी को आजीवन सेवा अभिनंदन सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्होंने यह सम्मान आर्य समाज को समर्पित करते हुए कहा की समाज में यदि हम समाज के लिए कुछ कर सकते है तो यही सच्ची ईश्वर सेवा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती तथा संचालन डॉ. योगेश शास्त्री व बलवीर तलवार ने किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष डी.पी.यादव, डॉ. अशोक रूस्तगी, ज्ञानेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार चंदवानी, डॉ. रजत अग्रवाल, डॉ. रविंद्र, संजीव गुप्ता, भुवनेश, डॉ. एस.के.गुलाटी, ज्ञानचंद गुप्ता, भरत मुनि, डा.बब्लू आर्य,भेल आर्य समाज सेक्टर वन के प्रधान बलवीर तलवार, मंत्री मदन सिंह, कोषाध्यक्ष राजबीर सिंह, प्रचार मंत्री वेद प्रकाश गौतम सहित बड़ी संख्या मे नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।