
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं एसएमजेएन पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली खुशीयों का पर्व है। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में आयोजित दीपावली मिलन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति में मनाए जाने वाले पर्व समाज को संदेश भी देते हैं, पूरे देश में एकता और सौहार्द के साथ मनायी जाने वाली दीपावली प्रेरणादायी पर्व है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को पाश्चात्य सभ्यता से दूर रहते हुए पर्वो में छिपे संदेश को आत्मसात कर भारतीय संस्कृति और संस्कारों को अपनाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उन्होने युवा वर्ग के लिए कालेज में निःशुल्क पत्रकारिता कोर्स शुरू किए जाने की घोषणा भी की। कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि कालेज के शिक्षक छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए प्रो.बत्रा ने कहा कि युवा वर्ग को दीपावली पर्व के महत्व को समझने की आश्यकता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राकेश वालिया और युवा पत्रकार महताब आलम ने गीतों की प्रस्तुति दी। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया, वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ल, संजय आर्य, सुनील दत्त पांडे, डॉ.हिमांशु द्विवेदी, ज्ञानप्रकाश पांडे ने भी विचार रखे।